लॉकडाउन के बीच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब के साथ 1 दर्जन कारोबारी गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : मुज़फ़्फ़रपुर में कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच शराब और इसके कारोबारी के लिए कहर बरपा रही है. पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर जिला के दो थाना क्षेत्र में अब कार्रवाई को करते हुए, भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायलय में प्रस्तुत कर जेल में भेजे जाने की कवायद की है. बता दें लॉकडाउन में शराब माफिया अलग-अलग हथकंडे अपनाकर अब शराब की ही होम डिलीवरी कर रहे हैं, जिसके बाद अब मुजफ्फरपुर पुलिस में शराब के प्रति विशेष ड्राइव को चलाकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लगभग एक दर्जन शराब के कारोबारी को शराब के साथ ही गिरफ्तार किया है.
बता दें नगर पुलिस ने मोतीझील माई स्थान गली में छापेमारी कर एक वार्ड पार्षद के रिश्तेदार को शराब के साथ गिरफ्तार किया है और पकड़े गए युवक की पहचान मोतीझील के राजिव कुमार के रूप में ही हुई है. वहीं नगर पुलिस ने छापेमारी कर छाता बाजार प्रति टोला से शराब के ही कारोबारी सौरव कुमार को गिरफ्तार किया है. सौरव के पास से भारी मात्रा में शराब और बीयर पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस की माने तो सौरभ घर-घर घूमकर शराब की होम डिलीवरी करता था. वही अहियापुर और सदर पुलिस ने आधा दर्जन शराब कारोबारियों को पकड़ कर जेल भेजा है. इस मामले की जानकारी नगर थाने के प्रभारी ओमप्रकाश ने दिया.
Comments are closed.