बिहार में आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी, किन जिलों में क्या रहेगा असर?
सिटी पोस्ट लाइव : मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव हो रहा है. कभी तेज धुप– तो कभी आंधी-तूफ़ान और बारिश. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार की रात भी कई जिलों में बारिश, तेज हवा के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम विभाग (weather department) के अलर्ट के अनुसार बिहार के कई जिलों के लिए आंधी और ओलावृष्टि की भी संभावना है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में बिहार के नार्थ- वेस्ट रीजन में बारिश, आंधी-तूफान कि संभावना है. नार्थ ईस्ट बिहार और नार्थ वेस्ट बिहार में मौसम खराब रहने के पूरे आसार हैं. यहां आंधी -तूफान के साथ तेज हवा बिजली पानी की संभावना है.
नार्थ वेस्ट बिहार और नार्थ इस्ट बिहार की तो आज वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया इन जगहों पर आज आंधी-तूफान के साथ तेज हवा यानी 50-60 किलोमिटर प्रति घंटे रफ्तार से चलेगी. इतना ही नहीं मौसम विभाग के रिपोर्ट में थंडर स्कवेल लिखा है यानी कुछ हिस्सों में बर्फ गिरने कि भी संभावना है.नार्थ वेस्ट बिहार, नार्थ, सेंटर बिहार और नार्थ ईस्ट बिहार में आने वाले चार दिनों तक आंधी-तूफान की संभावना है. 15 मई से लेकर 18 मई तक इन जगहों पर बारिश के भी आसार हैं. ये जगह है वेस्ट चंपारण , ईस्ट चंपारण, गोपालगंज, सीतामढी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपूर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा किशनगंज, सहरसा, पुर्णिया. नार्थ इस्ट बिहार और नार्थ वेस्ट बिहार के ज्यादातर जिले ऐसे हैं जहां गरज के साथ बारिश होगी तेज हवाएं चलेंगी.
साउथ बिहार में फिलहार बारिश कि संभावना नहीं बन रही पर 18 मई को पटना, नालंदा, शेखपुरा, बेगुसराय, लखीसराय, नवादा, कटिहार, भागलपुर, बांका, खगड़िया, जमुई में बारिश आंधी-तूफान के आसार हैं. वहीं बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल में फिलहाल आने वाले चार दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं.गौरतलब है कि लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है.लगातार तेज आंधी-तूफ़ान और बारिश के साथ बिजली गिराने सेलोगों को प्रलय की आशंका सताने लगी है.
Comments are closed.