City Post Live
NEWS 24x7

सिटी पोस्ट लाइव : बदलाव की नई उड़ान, जिसने भरी एक परिवार में खुशियां

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बदलाव की नई उड़ान, जिसने भरी एक परिवार में नई खुशियां

सिटी पोस्ट लाईव : बिहार के सहरसा में महादलितों की स्थिति बेहद दयनीय है. समाज का ये तपका केंद्र और राज्य की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित हैं. वही दूसरी तरफ शराबबंदी के बाद भी शराब की बुरी लत इनके पूरे परिवार को तबाह कर रही है. सिटी पोस्ट लाईव ने “बदलाव” नाम से एक सामाजिक पहल शुरू की है. जिसका मकसद समाज की बुराइयों को खत्म करना और लोगों के जीवन में खुशियां भरना है. पत्रकारिता का असल धर्म वे पटरी को पटरी पर लाना और शासन-प्रशासन सहित आम जन को सच से रूबरू कराना है. पीटीएन न्यूज ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह ने अपने गृह जिला सहरसा के कचहरी चौक स्थित एक महादलित परिवार के मुखिया शिवनाथ मल्लिक की छह माह पहले शराब छुड़वाने में मदद की थी. जिसके बाद से उनका परिवार आज खुशहाल है.

शिवनाथ ने बताया की किस तरह मुकेश कुमार सिंह के लगातार मदद और प्रयास से आज वह शराब  छोड़ पाया और अपने परिवार का भरन पोषण कर रहे है. आज शिवनाथ की देखा-देखी उनके कई और पड़ोसियों ने भी शराब छोड़ दी है. जिससे उनका परिवार न सिर्फ खुशियों मे जी रहा है बल्कि उन परिवारों के बच्चे शिक्षा भी ग्रहण कर रहे हैं. शिवनाथ की पत्नी गायत्री और उनकी बहन पार्वती कहती हैं, कि मुकेश कुमार सिंह जी की वजह से आज उनके परिवार सहित कई और परिवारों में अमन और चैन है. 

ये भी पढ़ें- इंडियन आयल की पाइप लाइन काट करोड़ों की तेल चोरी

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.