City Post Live
NEWS 24x7

28 स्पेशल ट्रेन से आज पहुंचेगी बिहार, 30 हजार से ज्यादा मजदूर, देखें पूरा शेड्यूल.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

28 स्पेशल ट्रेन से आज पहुंचेगी बिहार, 30 हजार से ज्यादा मजदूर, देखें पूरा शेड्यूल.

सिटी पोस्ट लाइव : लॉकडाउन (Lockdown)के बीच  दूसरे राज्यों में फ़ंसे मज़दूरों की बिहार वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. श्रमिक स्पेशल ट्रेनों (Migrant Labors Special Train) के ज़रिये अबतक लगभग दो लाख मज़दूर बिहार पहुंच चुके हैं. इसी सिलसिले में आज यानि शुक्रवार को भी भारी संख्या में प्रवासी मजदूर बिहार आ रहे हैं.शुक्रवार को सबसे अधिक यानि 28 ट्रेनों के जरिये करीब 30 हज़ार से अधिक मज़दूर बिहार के अलग- अलग जिलों में पहुच रहे हैं. इसको लेकर रेलवे समेत स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा उनके आगमन की व्यवस्था की गई है. मजदूरों को स्टेशन से उनके गंत्वय जिलों के प्रखंड तक भेजा जाएगा साथ ही उनकी स्क्रीनिंग भी की जानी है.

लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे 10 लाख से भी अधिक लोगों को भारतीय रेलवे ने पिछले 15 दिनों में उनके राज्यों तक पहुंचाया है.इस दौरान भारतीय रेलवे ने 800 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाईं हैं जिसमें यात्रियों को मुफ्त भोजन और पानी भी दिया गया. ये वो यात्री थे जिन्होंने अपनी-अपनी राज्य सरकारों से घर वापसी के लिये अपील की थी, जिसके बाद उन्हें सरकार से घर वापसी के लिए अनुमति मिल गई. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद उनको ट्रेन से घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी रेलवे ने ली थी. इस काम को रेलवे ने काफी संयम से किया.

शुक्रवार को कुल 28 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बिहार आएंगी. एक नज़र डालते हैं किस राज्य और शहर से बिहार के कौन से शहर में पहुंचेंगी .आज रेवारी से किशनगंज- 8am,नारनौल – पूर्णिया- 3.30pm,तिरुनेलवेली – बेतिया- 5.30am,कोल्हापुर – छपरा- 5.30am,बेंगलुरु – दरभंगा- 11.30am,मद्रास – बरौनी- 10.30am,CSMT मुंबई – कटिहार – 2.15am,जयपुर – सुपौल- 9am,अलवर – सिवान- 8.10am,मद्रास – पूर्णिया- 4pm,अलवर – गया- 6am,पटियाला – दरभंगा- 2.15pm,गुरगांव – ख़गड़िया- 11am,पानिपथ – मुज़फ़्फ़रपुर- 11.30 am,आनंद विहार – मुज़फ़्फ़रपुर – 1pm पर पहुंचेगीं.

लुधियाना- आरा- 7.30am,सुरत – छपरा- 12.50am,जालंधर – गया – 2pm,लुधियाना- अररिया- 2pm,दिल्ली – सहरसा- 10.15am.घाटकेसर – पूर्णिया- 6am,करमनासा – अररिया- 8am,साहिबज़ादा अजित सिंह नगर – कटिहार- 2.30 pm,चंडीगढ़ – सीतामढ़ी- 1pm,आनंद विहार – भागलपुर- 4pm,भटिंडा – बापुधाम मोतिहारी- 9.30am,CSMT मुम्बई – मुज़फ़्फ़रपुर – 11.35pm,भिवंडी रोड – मधुबनी- 10.45pm,इनपुट- साकेत कुमार.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.