बिहार में इंसेफेलाइटिस और कोरोना कहर, 999 लोग संक्रमित.
सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना लॉकडाउन (Lockdown) में एकबार फिर से इंसेफेलाइटिस यानी एईएस (AES) का भी कहर बिहार में शुरू हो चुका है. मुजफ्फरपुर में गुरुवार को एईएस से दो बच्चों की मौत हो गई.औराई की 8 वर्षीया बच्ची और सकरा की 8 साल की बच्ची ने PICU में दम तोड़ दिया. मुजफ्फरपुर में अबतक कुल 6 बच्चों की मौत हो चुकी है. कुल 23 बच्चे अबतक AES से बीमार हुए हैं.
बिहार में कोरोना का कहर भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है.गुरुवार को कोरोना के 46 नए केस सामने आए. पहले अपडेट में जहां 9 मामले सामने आए थे वहीं दूसरे अपडेट में 24 मामले सामने आए.राज्य के तीसरा अपडेट में राजधानी पटना के नए इलाके में भी कोरोना के मरीज की पुष्टि. हुई स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने तीसरा अपडेट जारी करते हुए बताया कि कोरोना के नए केस रोहतास, वैशाली, सुपौल, किशनगंज और भोजपुर में मिले हैं वहीं देर रात का अंतिम अपडेट दो अन्य जिलों के साथ आया जिसके बाद बिहार में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 999 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग का भी मानना है कि प्रवासी मजदूरों की बिहार वापसी के साथ ही कोरोना ने रफ्तार पकड़ लिया है.बाहर से आ रहे लोगों के कारण ही नए मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा होने लगा है.
Comments are closed.