कोरोना योद्धाओं के लिए श्री श्री रविशंकर ने भेंज रहे हैं इम्यूनिटी किट

City Post Live

कोरोना योद्धाओं के लिए श्री श्री रविशंकर ने भेंज रहे हैं इम्यूनिटी किट

सिटी पोस्ट लाइव : अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर जी महाराज कोरोना योद्धाओं की सेहत को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित हैं.उनके द्वारा कोरोना योद्धाओं के लिए एक विशेष इम्यूनिटी किट तैयार किया गया है. इस किट में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढानेवाली आयुर्वेदिक दवाइयाँ और सेनीटाईजर शामिल है. ये सभी दवाइयाँ गुरु जी की संस्था द्वारा तैयार की गई हैं.गुरु जी से जुड़े लोग बैंकों में, मीडिया घरानों में और पुलिस के दफ्तरों में जाकर ये इम्यूनिटी किट पहुंचा रहे हैं.

श्री श्री देश के कोरोना योद्धाओं से बातचीत भी कर रहे हैं.कोरोना के संक्रमण के खतरे के बीच दिन रात काम कर रहे बिहार के डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय से भी श्री श्री रविशंकर  महाराज ने बातचीत की. उन्होंने डीजीपी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आपका काम दुसरे पुलिस अधिकारियों के लिए अनुकरणीय है.रविशंकर महाराज की संस्था द्वारा देश भर के कोरोना योद्धाओं के लिए  विशेष इम्यूनिटी किट भेंज जा रहा है.इस किट में कई दवाएं हैं.दवाओं की गुणवता सवालों से ऊपर है.

Share This Article