City Post Live
NEWS 24x7

लॉकडाउन में मोदी फैन ने बनाई पीएम बैंक, कोरोना में मदद की अपील

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

लॉकडाउन में मोदी फैन ने बनाई पीएम बैंक, कोरोना में मदद की अपील

सिटी पोस्ट लाइव : कहते हैं कलाकार की सीमा और दूरदर्शी नज़र का जबाव नही होता वो भी तब जब देश मे कोरोना का संकट हो। देश मे कोरोना के कारण आर्थिक संकट और लोगो से सहयोग की अपील के बीच एक फैन्स ने पीएम मोदी की शक्ल वाली गुड लक बैंक बनाई। ये बैंक छोटी नहीं बल्कि आम से कुछ ज्यादा बड़ी है। मूर्तिकार ने कहा कि इस बैंक में देश के लिए आप लाखों रुपये जमा कर सकते हैं। यह बैंक पानी से भी खराब नहीं हो सकता।

बता दें देश मे कोरोना का संकट और इस संकट में जारी फंसे लोगों के लिए आर्थिक रूप में सहायता के साथ ही राहत के कार्य के लिए किया जा रहा कार्य मे जहां बड़े बड़े औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपति के साथ बॉलीवुड के हस्तियों ने अब देश के मदद के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं तो ऐसे में शहर के आमगोला के चौक स्थित ही एक मूर्तिकला के मूर्तिकार ने पीएम मोदी की आकार का बैंक की शक्ल देकर पीएम बैंक बना डाला जो कि रंगीन होने के साथ साथ देश के लिए लोगो के योगदान की ही बचत को बढ़ावा देने वाला है और ऐसे में यह पीएम बैंक न सिर्फ बड़ी संख्या में पैसे को जमा कर सकेगा बल्कि देश मे सहयोग के पीएम की लगातार अपील को भी प्रेरणा देने वाला है।

इस पीएम बैंक के बनाने वाले इस मोदी फैन्स जयप्रकाश कुमार ने बताया कि यह बैंक न सिर्फ बार बार बैंक के लिए की जाने वाले छोटी छोटी बचत से छुटकारा दिलाता है बल्कि यह इतना टिकाऊ है कि पानी से भी खराब नहीं होगा। पीएम मोदी के  फैन्स मूर्तिकार ने अपनी कला का बेहतर नमूना इस कोरोना की महामारी में पेश किया है जो न सिर्फ बेहतर है बल्कि बहुत ही प्रेणादायी भी।

विशाल कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.