City Post Live
NEWS 24x7

प्रवासी मजदूरों को ले जा रही क्वारेंटीन टीम पर जानलेवा हमला, तीन पुलिसवाले जख्मी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

प्रवासी मजदूरों को ले जा रही क्वारेंटीन टीम पर जानलेवा हमला, तीन पुलिसवाले जख्मी.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) में प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाइन (Quarantine) करने के लिए ले जा रही पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने पुलिस टीम और एंबुलेंस पर हमला (Attack) कर दिया. इस हमले में पुलिस वाहन और एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गए. ग्रामीणों द्वारा किए गए इस हमले में तीन पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं जिनका इलाज विभुतिपूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

जिले के विभूतिपुर थाना इलाके के रूपौली खुर्द के वार्ड संख्या 1 के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय को प्रशासन के द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है.पुलिस की टीम  प्रवासी मजदूरों को लेकर यहीं  जा रही थी लेकिन रास्ते में ही ग्रामीणों ने क्वरेंटीन टीम पर जानलेवा बोल दिया. पथराव में तीन पुलिसवाले जख्मी हो गए हैं.खबर के अनुसार जैसे ही मेडिकल टीम और विभूतिपुर पुलिस 12 प्रवासी मजदूरों को लेकर वहां पहुंची ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया.फिर देखते देखते ही  पथराव शुरू कर दिया. लाठी-डंडे से मारकर एंबुलेंस और पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया.

इस हमले में 3 पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही विभूतिपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का भरसक प्रयास किया. लेकिन इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित महिला और पुरुष ने लाठी डंडे से सभी को खदेड़ दिया. स्थिति की गंभीरता को देख रोसड़ा डीएसपी भी मौके पर पहुंचे.काफी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया. स्वास्थ्य कर्मी और प्रवासी मजदूरो का कहना है कि 12 मजदूर पश्चिम बंगाल के आसनसोल से अपने गांव लौटे थे जहां मेडिकल जांच के बाद उन्हें कोरेंटिन में रहने की सलाह दी गई थी. इसके बाद उन सभी को उनके गांव के पास बनाए गए क्वारेंटीन सेंटर में ले जाया जा रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल दिया.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.