City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के व्यवसायियों को बड़ी राहत, सरकार ने GST को लेकर दी बड़ी छूट.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार के व्यवसायियों को बड़ी राहत, सरकार ने GST को लेकर दी बड़ी छूट.

सिटी पोस्ट लाइव:लॉक डाउन में  बिहार के कारोबारियों को बिहार सरकार ने बड़ी राहत दे दी है. सरकार ने जीएसटी की विवरणी दाखिल करने की तिथि बढ़ाने के साथ-साथ कई और कई ऐलान किये हैं.उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उद्योग-व्यापार के प्रभावित होने के मद्देनजर केन्द्र सरकार ने जीएसटी विवरणी दाखिल करने की प्रक्रिया के सरलीकरण व ई-वे बिल की अवधि विस्तार के साथ ही डिजिटल सिग्नेचर से छूट देकर बड़ी राहत दी है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि 5 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले कारोबारियों को वर्ष 2018-19 की वार्षिक विवरणी दाखिल करने की समय सीमा पहले 31 मार्च से बढ़ा कर 30 जून और अब 30 सितम्बर कर दिया गया है. 5 करोड़ से कम टर्नओवर वालों को वार्षिक विवरणी दाखिल करने से पहले ही मुक्त कर दिया गया था. इसके साथ ही वैसे व्यापारी जिनका अप्रैल माह में कारोबार शून्य रहा है वे कम्प्यूटर की जगह आधार आधारित अपने निबंधित मोबाइल से एसएमएस के जरिए अपनी विवरणी दाखिल कर सकेंगे.

सुशील मोदी ने कहा  कि इसी प्रकार अन्तर राज्यीय व्यापार के लिए 24 मार्च से पहले निर्गत ई-वे बिल की वैघता जो 15 अप्रैल तक थी को 31 मई तक बढ़ा दी गई है. अब कारोबारी 24 मार्च तक जारी ई-वे बिल से 31मई तक माल मंगा सकते हैं.सुशील मोदी ने कहा है कि कम्पनी एक्ट के तहत निबंधित प्रतिष्ठानों को पहले विवरणी दाखिल करने के लिए डिजिटल सिग्नेचर की आवश्यकता पड़ती थी, मगर लॉकडाउन के मद्देनजर उन्हें अब बिना डिजिटल सिग्नेचर के विवरणी दाखिल करने की छूट दी गयी है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.