सीबीएसई के 12वीं बोर्ड परीक्षा में आल इंडिया टॉपर कैसे बन गई ये लड़की ?

City Post Live

मेघना ने अपनी सफलता का सारा श्री अपने शिक्षकों और माता पिता को देते हुए कहा कि घड़ी देखकर पढ़ाई नहीं होती है.मैंने हमेशा हर विषय को बराबर का समय दिया.मैं जो भी पढ़ती हूँ,मुझे अच्छा लगता है. उन्होंने कहा बोर्ड की तैयारी के लिए मैंने कई सैंपल पेपर सोल्व किए.

सिटीपोस्टलाईव:सीबीएसई के 12वीं बोर्ड परीक्षा के जारी नतीजे में मेघना श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया टॉप किया है.उन्होंने 99.8 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं.मेघना ने यूपी के गौतमबुद्ध नगर की स्टेप बाइ स्टेप स्कूल (सेक्टर 132) से पढ़ाई की है. इतिहास, ज्योग्राफी, साइकोलॉजी और इकोनॉमिक्स में उन्हें 100 में से 100 नंबर मिले हैं, जबकि इंग्लिश में 100 में से 99 अंक मिले हैं.

सिटीपोस्टलाईव के संवाददाता मुस्कान ने मेघना से मिलकर बातचीत की.मेघना ने बताया कि उसे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वह आल इंडिया टोपर है.वह कहती है-“मैं खुद रिजल्ट देखकर हैरान हूं.  मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि बोर्ड में 499 नंबर आएंगे.मेघना ने अपना आगे की योजना बताते हुए कहा कि वह  साइकॉलोजी पर फोकस करेगी. फिलहाल अभी उसे नहीं मालूम कि उसके  फ्यूचर प्लान क्या  है मेघना अपनी सफलता का राज बताती हुई कहती हैं कि कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है. मेरी सफलता के पीछे कोई राज नहीं छिपा है. अच्छा रिजल्ट तभी आता है जब आप सालभर लगन से पढ़ाई करते हैं और मेहनत करते हैं.

मेघना ने अपनी सफलता का सारा श्री अपने शिक्षकों और माता पिता को देते हुए कहा कि घड़ी देखकर पढ़ाई नहीं होती है.मैंने हमेशा हर विषय को बराबर का समय दिया.मैं जो भी पढ़ती हूँ,मुझे अच्छा लगता है. उन्होंने कहा बोर्ड की तैयारी के लिए मैंने कई सैंपल पेपर सोल्व किए. साथ ही उन विषयों पर भी फोकस किया जिनमें मुझे लगता था कि मैं कमजोर हूं.मेघना बोर्ड की परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों को सलाह देती हुई कहती हैं कोई जीनियस नहीं होता.जीनियस वहीं होता है जो लगातार मन लगाकर पढ़ाई करता है.मेघना छात्रों को लास्ट मिनट की तैयारी से बचने की सलाह देते हुए कहती हैं कि बोर्ड की तैयारी पहले दिन से शुरू हो जानी चाहिए .

Share This Article