City Post Live
NEWS 24x7

करीब 20हजार विद्यार्थी व प्रवासी श्रमिक वापस लौटे, सिलसिला रहेगा जारी: मुख्यमंत्री

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

करीब 20हजार विद्यार्थी व प्रवासी श्रमिक वापस लौटे, सिलसिला रहेगा जारी: मुख्यमंत्री

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विशेष रेलगाड़ियों से देश के विभिन्न हिस्सों से अब तक करीब 18 से 20 हजार विद्यार्थी और प्रवासी कामगार वापस झारखंड लौट चुके है। रांची में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद श्री सोरेन ने बताया कि  घर वापसी का सिलसिला अभी कुछ दिनों तक जारी रहेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच ही बड़ी संख्या में येन-केन-प्रकारेण अपने संसाधनों के माध्यम से लोग वापस घर पहुंच चुके थे और स्पेशल ट्रेन की मदद से बाहर में फंसे लोगों को वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने  कहा कि प्रवासी कामगारों के आने के बाद ही चुनौतियां बढ़ेगी और वापस लौटने वाले लोगों पर सरकार की कड़ी नजर है।श्री सोरेन ने कहा कि कोरोना संक्रमण से घबराने की कोई जरूरत नहीं है, सभी लोग एहतियात बरते और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी कामगारों के घर वापसी के साथ ही राज्य सरकार उनसभी को पंचायत में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार कर रही है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.