कल से पटना में सप्ताह में 3 दिन खुलेगें प्राइवेट ऑफिस, ऑटोमोबाइल्स और बहुत कुछ.
सिटी पोस्ट लाइव :पटना डीएम ने राजधानी पटना में लॉकडाउन के बीच प्राइवेट ऑफिस खोलने का आदेश दे दिया है.पटना के डीएम कुमार रवि ने आदेश में कहा है कि पटना में प्राइवेट दफ्तर सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को ही खुलेंगे. पटना डीएम ने साफ किया है कि प्राइवट ऑफिस 33% उपस्थिति के साथ सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलेंगी.इसके साथ ही पटना के डीएम कुमार रवि ने आदेश में कहा है कि शॉपिंग कंपलेक्स ,मार्केट कंपलेक्स और शॉपिंग मॉल में अवस्थित कोई भी दुकाने अभी नहीं खुलेंगी.
गौरतलब है कि बिहार सरकार ने आज से इलेक्ट्रिक गुड्स, पंखा, कूलर, एयर कंडीशनर दुकान खोलने एवं मरम्मत करने वाली दुकान चालू करने के आदेश दिए हैं .इसके अलावा मोबाइल दुकान ,कंप्यूटर दुकान, लैपटॉप यूपीएस एवं बैटरी विक्रय एवं मरम्मत दुकान चालू होंगे. निर्माण सामग्री के भंडारण एवं बिक्री से संबंधित प्रतिष्ठान सीमेंट स्टील बालू स्टोन गिट्टी सैनिटरी फिटिंग, लोहा, पेंटिंग सामान खोलने की इजाजत दी है.
ऑटोमोबाइल्स, टायर, ट्यूब, मोटर वाहन, मोटरसाइकिल, स्कूटर मरम्मति सहित ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स की दुकान प्रत्येक एक दिवस के अंतराल पर खोली जा सकती हैं. गैराज एवं वर्कशॉप प्रतिदिन खोले जाएंगे .हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की दुकान प्रमंडलीय मुख्यालय स्तर पर दो तथा जिला स्तर पर एक दुकान खोली जा सकती है. इसके अलावे प्रदूषण जांच केंद्र खोलने का भी आदेश दिया गया है.
Comments are closed.