City Post Live
NEWS 24x7

छापेमारी में हुआ खुलासा, नकली सेनिटाइजर, यूज्ड मास्क की हो रही बिक्री

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

छापेमारी में हुआ खुलासा, नकली सेनिटाइजर, यूज्ड मास्क की हो रही बिक्री

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है.इस दौरान लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने और सेनिटाइजर से हाथ साफ़ करने की भी अपील की गयी है. जाहिर कोरोना के संक्रमण के डर से मास्क और सेनिटाइजर की डिमांड काफी बढ़ गयी है. इस मांग को देखते हुए दूकानदार रातों रात अमीर बनने के लिए खतरनाक खेल खेलने लगे हैं. राजधानी पटना की सबसे बड़ी दवा मंडी गोविन्द मित्रा रोड में आज ड्रग विभाग की ओर से की गई छापेमारी एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है.

इस छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में यूज किये गए मास्क और सेनिटाइजर बरामद किया गया है. बताया जा रहा है की सेनिटाइजर पर नॉट फ़ॉर सेल की मुहर लगी है. विभाग की ओर से मामले की तहकीकात की जा रही है. गौरतलब है कि नकली सेनीटाइजर और इस्तेमाल किये गए मास्क के दुबारा इस्तेमाल से संक्रमण का खतरा और भी ज्यादा बढ़ सकता है. दवा दुकानदार पैसे कमाने की लालच में लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. सबसे खास बात ये है कि यह खतरनाक खेल बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी के बड़े व्यापारियों द्वारा खेला जा रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.