सिटी पोस्ट लाइव : पुरे देश में पेट्रोल डीजल के बढ़ते कीमत को लेकर बवाल मचा हुआ है.पेट्रोल डीजल की कीमत को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने सामने है.दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों मे उछाल का असर देश में भी देखने को मिला है.कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से पेट्रोल के दाम जो बढ़ने शुरू हुए हैं वो कम होने का नाम नहीं ले रही है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटने के बजाय हर हर दिन बढ़ रही हैं. इसी मुद्दे को लेकर आज आज राष्ट्रीय जनता दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.
गौरतलब है कि पेट्रोल- डीजल के लगातार बढ़ रहे दाम से पुरे देश की जनता आक्रोश में है. इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि- “जिस तरीके से मोदी की सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम को बढाया है, यही कारण है कि महंगाई बढ़ गई है और लोग परेशान हैं. लेकिन नरेंद्र मोदी कुछ नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं किये गये तो इससे बड़ा आगे आंदोलन होगा”. वहीँ तेल कंपनियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से यह बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के बनने के बाद से पेट्रोल और डीजल पर अब तक 9 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई जा चुकी है.
संजीव आर्या की रिपोर्ट.
यह भी पढ़ें : तेजस्वी यादव ने चाचा की खोली पोल, कहा- बिकाऊ हैं बिहार के मुखिया
Comments are closed.