City Post Live
NEWS 24x7

कैमूर में पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, पुलिस पर जमकर बरसाई लाठियां और पत्थर.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

कैमूर में पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, पुलिस पर जमकर बरसाई लाठियां और पत्थर.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के कैमूर (Kaimur) में पुलिस फ़ोर्स पर जानलेवा हमला किये जाने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने पुलिस टीम (Police Team) को चारो तरफ से घेर लिया और जमकर  लाठी-डंडे, पत्थर से हमला शुरू कर दिया.इस हमले में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए. पुलिस वहां से जान बचा कर किसी तरह से भागी. खबर के अनुसार जिले के दुर्गावती थाना के लरमा गांव में दो पक्षों में हुए विवाद को सुलझाने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.

ग्रामीणों के इस हमले में पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया. जिलें में एक हफ़्ते के अंदर पुलिस पर हमले की यह दूसरी घटना है. इससे पहले रामगढ़ थाना क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली दुकान के जांच करने गए एसडीओ-डीएसपी की गाड़ी पर हमला किया गया था जिसमे एक पुलिस कर्मी घायल हुआ था औऱ मोहनियां डीएसपी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी.

एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि लरमा गांव में जेसीबी से मिट्टी निकालने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें एक पक्ष ने फोन कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस के घटनास्थल पर जाते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों ने लाठी डंडा बरसाना शुरू कर दिया. सभी को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जा रहा है. इस मामले में 4 पुरुष और एक महिला की गिरफ़्तारी की जा चुकी है.

एसपी ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा कि लॉक डाउन में ड्यूटी कर रहें पुलिसकर्मियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. एक-एक को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. हमले की इस घटना के बाद फिलहाल मामला शांत है लेकिन गांव में भारी संख्या में पुलिस बल और डीएसपी मोहनियां के नेतृत्व में तैनाती कर दी गई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.