छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफिया का हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संक्रमण के बीच पटना से सटे बिहटा में शराब माफियायों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिए जाने की खबर आ रही है. इस हमले में थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए है. जानकारी के मुताबिक़ शराब माफियाओं के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी जिसके बाद विशेष टीम बिहटा थाना के चैनपुरा चकमूंजी गांव पहुंची जहां उनके ऊपर हमला कर दिया है.
घटना देर रात की है जब छापेमारी के दौरान ने पूरी घटना सामने आई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में एक्शन में आ गई है और इलाके के करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि लॉक डाउन के बीच भी शराब माफिया काफी सक्रीय हैं.अब शराब के अवैध कारोबार को लेकर बिहार की राजनीति भी तेज हो गई है. हम पार्टी के प्रधान राष्ट्रिय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने शराबबंदी ख़त्म करने की मांग तक कर दी है. उन्होंने कहा है कि शराबबंदी में अवैध शराब का कारोबार फल फुल रहा है और राजस्व का भारी नुकशान हो रहा है.पिछले तीन साल में कई हजार करोड़ रुपये के राजस्व का नुकशान हो चूका है.तेजस्वी यादव ने भी कुछ ऐसे ही सवाल उठाये हैं.
Comments are closed.