City Post Live
NEWS 24x7

बिहारी मजदूरों को लाने के लिए सरकार को फ्री में 50 ट्रेन देगी तेजस्वी, भिजवा रहे हैं चेक

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बिहारी मजदूरों को लाने के लिए सरकार को फ्री में 50 ट्रेन देगी तेजस्वी, भिजवा रहे हैं चेक

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में लाॅकडाउन में फंसे बिहारी छात्रों और मजदूरों को लेकर खूब सियासत होती रही है। पप्पू यादव ने कोटा में 30 बसें खड़ी कर दी थी तो तेजस्वी यादव ने सरकार को 2000 बसें देने का एलान किया था ताकि छात्र और मजदूर बिहार वापस आ सके। लेकिन जब केन्द्र सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया तो बसों की सियासत का दौर थम चुका है अब ट्रेनों को लेकर सियासत हो रही है।

बिहार सरकार की ओर से छात्रों और मजदूरों से ट्रेनों का किराया मांगे जाने को लेकर अब विपक्ष फिर नीतीश सरकार पर हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एलान किया है कि गरीब मजदूरों के लिए 50 ट्रेनों का किराया वे देंगे।

तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘आदरणीय नीतीश कुमार जी, गरीब मजदूरों की तरफ से 50 ट्रेनों का किराया राजद वहन करने के लिए एकदम तैयार है क्योंकि डबल इंजन सरकार सक्षम नहीं है। कृप्या अब अविलंब प्रबंध करवाईए। सुशील मोदी जी कुल जोड़ बता दीजिए, तुरंत चेक भिजवा दिया जाएगा। वैसे भी आपको खाता-बही देखने का शौक है।’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.