City Post Live
NEWS 24x7

लॉज में फंसी लड़कियों की मदद के लिए आगे आये केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

लॉज में फंसी लड़कियों की मदद के लिए आगे आये केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद.

सिटी पोस्ट लाइव :लॉक डाउन में पटना में हॉस्टल में फंसी छात्राओं की मदद के लिए पटना के सांसद रविशंकर प्रसाद आगे आये हैं.खबर के अनुसार पटना के सैदपुर इलाके के एक लॉज में रहने वाली कुछ छात्राओं ने किराए को लेकर लॉज मालिक द्वारा दबाव बनाए जाने के बारे में ट्वीट किया.उसने लिखा- लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान उनके ऊपर रेंट देने का दबाव डाला जा रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 9 लड़कियां एक लॉज में रह रही हैं और लॉकडाउन के कारण अपने घर भी नहीं जा पा रही हैं.  उन्हें उनके मकान मालिक ने कहा है कि यदि समय पर रेंट नहीं दिया तो उन्हें लॉज खाली करना पड़ेगा..

ट्विटर पर सामाजिक कार्य करने वाले कुछ युवाओं ने ये मामला पटना साहिब के सांसद और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के संज्ञान में लाया. रविशंकर प्रसाद को ट्विटर पर टैग कर इन छात्राओं की  मदद करने का अनुरोध किया. कुछ ही देर में मंत्री के कार्यालय (@OfficeOfRSP) से इस ट्वीट का उत्तर आया और शिकायतकर्ता लड़की से अनुरोध किया गया कि वो अपना फोन नंबर मंत्री कार्यालय के व्हाट्सऐप नंबर पर शेयर करें.

कुछ ही देर में व्हाट्सऐप पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविशंकर प्रसाद के पटना कार्यालय ने शिकायतकर्ता से संपर्क किया और पूरी बात को समझा. फिर मकान मालिक से संपर्क किया गया और उनका पक्ष भी समझा गया. उसके बाद मकान मालिक से अनुरोध किया गया कि वो संकट की घड़ी में लड़कियों से किराया मांगने की जिद न करें. साथ ही मकान मालिक को ये भी आश्वासन दिया गया कि यदि उन्हें या उनके लॉज में रह रही लड़कियों को राशन आदि की कोई समस्या हो तो उसका समाधान मंत्री जी की तरफ से किया जाएगा. मकान मालिक ने भी लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों की गंभीरता को देखते हुए किराए के लिए किसी भी प्रकार का कोई दबाव उनके लॉज में रह रही लड़कियों पर न डालने का आश्वासन दिया.इस मदद के लिए लॉज में रह रही सभी छात्राओं ने मंत्री रविशंकर प्रसाद जी को सादर धन्यवाद दिया. मंत्री रविशंकर प्रसाद के कार्यालय ने ट्वीट कर इस विषय की जानकारी दी  और बताया कि शिकायतकर्ता ने फोन पर और ट्वीट कर के इस बात की पुष्टि भी कर दी है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.