City Post Live
NEWS 24x7

हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, लॉकडाउन 03 में झारखंड में नहीं मिलेगी कोई छूट.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, लॉकडाउन 03 में झारखंड में नहीं मिलेगी कोई छूट.

सिटी पोस्ट लाइव : 25 मार्च से जारी लॉकडाउन (Lockdown) का तीसरा फेज आज सोमवार से शुरू हो रहा है जिसमें जोन के आधार पर लोगों को विभिन्न प्रकार की छूट दी जाएगी. ये लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा. राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के सोमवार से शुरू हो रहे तीसरे चरण में और अधिक छूट दी जाएगी, लेकिन निषिद्ध क्षेत्रों में पाबंदियां जारी रहेंगी ताकि कोविड-19 के खिलाफ अब तक हासिल की गई उपलब्धियां बेकार न हो जाएं. कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के आधार पर पूरे देश को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है ‘रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन’.

लेकिन झारखंड की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की सरकार ने कुछ अहम फैसले किए हैं. राज्य सरकार ने कहा है कि अगले दो हफ्ते तक लॉकडाउन में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी. सरकार के फैसले की जानकारी सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लोगों को दी. ट्वीट के मुताबिक, एहतियात के तौर पर राज्य में अगले दो हफ्तों तक लॉकडाउन लागू रहेगा. केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में छूट को लेकर दिए गए नए निर्देश फिलहाल झारखंड में लागू नहीं होंगे. राज्यवासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए उठाया गया है कदम.

इस बीच लॉकडाउन में बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों के झारखंड लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. तेलंगाना के बाद केरल में फंसे हजारों मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन रांची के लिए निकल चुकी है. शनिवार दोपहर 2 बजे त्रिवेंद्रपुरम स्टेशन से ट्रेन रवाना हो चुकी है, जो 4 मई को सुबह 6:00 बजे हटिया स्टेशन पहुंचेगी. 4 मई को हटिया स्टेशन पहुंचने के बाद इन मजदूरों को बसों से उनके गृह जिले भेजे जाएंगे. जहां स्क्रीनिंग के बाद इन्हें होम क्वारंटाइन में रहना होगा.

झारखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं. इसे लेकर अब प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 115 हो गई है. जबकि इस वायरस से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि देवघर में शनिवार को दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

झारखंड में कुल 24 जिले हैं, इनमें नौ जिले ऑरेंज जोन में रखे गए हैं, जबकि 12 ग्रीन जोन में. रांची फिलहाल रेड जोन में है. ऑरेंज जोन वाले जिलें हैं बोकारो, गढ़वा, धनबाद, देवघर, हजारीबाग, सिमडेगा, गिरिडीह, कोडरमा और जामताड़ा. ग्रीन जोन में चतरा, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, गोड्डा, गुमला, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, साहेबगंज, सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी और रामगढ़ रखे गए हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.