बिहार में फिर मिले 17 नए कोरोना मरीज, पॉजिटिव केस 500 के पार.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एक बार फिर से 17 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 17 पॉजिटिव मरीजों की सूची जारी की गई है और इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 502 पर पहुंच गई है. पूर्वी चंपारण में 4 मरीज, शिवहर में एक मरीज, भागलपुर में 6 मरीज,बेतिया के पांच और बक्सर में एक मरीज मिले हैं.आज अब तीन लिस्ट जारी किया है जिसमें 21 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं.
राजधानी पटना रेड जोन में आ गया है.यहाँ 15 कन्टेनमेंट ज़ोन बन चुके हैं.बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ईन ईलाकों को सील कर दिया गया है.ईन ईलाकों से कोई न तो बाहर जा सकता है और ना ही कोई अंदर जा सकता है.जरुरत की हर चीज जिला प्रशासन लोगों को उपलब्ध करवा रहा है.कोरोना की चपेट में पटना का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान केंद्र भी आ चूका है.अस्पताल को सील कर इसके पांच दर्जन से ज्यादा कर्मियों को क्वारंटीन में रखा गया है.गौरतलब है कि यहीं एक सरकारी अस्पताल है जहाँ गैर-कोरोना मरीजों का ईलाज होता है.
Comments are closed.