सिटीपोस्टलाइव: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज कल पुरे फॉर्म में दिख रहे हैं. कर्नाटक चुनाव हो या मोदी सरकार के 4 साल का जश्न, तेजस्वी हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. ट्विटर वार में भी राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे तेजस्वी यादव काफी सक्रिय रहते हैं और अपने ट्वीट के जरिये सरकार घेरने का कोई भी अवसर नहीं जाने देते. देखा जाये तो तेजस्वी विपक्ष के नेता के रूप में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं और जब बात हो सुशासन बाबु नीतीश कुमार की तो उसमे भला तेजस्वी कैसे पीछे रह सकते हैं. तेजस्वी ने एक बार फिर नीतीश कुमार की सुशासन की पोल खोलते हुए कहा कि- “बिकाऊ हैं बिहार के मुखिया”.
दो दिन पहले एचडी कुमारस्वामी जी के शपथग्रहण समारोह में बैंगलोर गया तो वहाँ के लोग कहने लगे कि भाजपाईयों की बोली में हमारे कर्नाटक का एक विधायक भी नहीं बिका लेकिन आपके बिहार में तो मुख्यमंत्री ही बिक गया।
मैं निशब्द था।एक पॉलिटिशियन नहीं बल्कि बिहारी होने के नाते यह सुन बुरा लगा।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 26, 2018
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “दो दिन पहले एचडी कुमारस्वामी जी के शपथग्रहण समारोह में बैंगलोर गया तो वहां के लोग कहने लगे कि भाजपाइयों की बोली में हमारे कर्नाटक का एक विधायक भी नहीं बिका लेकिन आपके बिहार में तो मुख्यमंत्री ही बिक गया. मैं नि:शब्द था. एक पॉलिटिशियन नहीं बल्कि बिहारी होने के नाते यह सुन बुरा लगा”. आपको बता दें कि तेजस्वी यादव आज कल नीतीश कुमार और बीजेपी सरकार पर जमकर ट्विटर के जरिये हमला करते हैं तो वहीँ जेडीयू और बीजेपी भी उनके आरोपों पर लगातार पलटवार करते नजर आती है.
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर तेजस्वी यादव ने दिया अनमोल तोहफा
Comments are closed.