पटना के NMCH से एकसाथ कोरोना के 10 मरीजों को छुट्टी, अबतक 73 हो चुके हैं ठीक
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH, Patna) में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज (Corona Positive) की कल मौत की दुखद खबर आई थी. लेकिन आज एक अच्छी खबर आई है. अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव 10 मरीजों को एक साथ अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बक्सर जिले के चार, पटना जिले के तीन, सासाराम जिले के एक, नालंदा जिले के एक और मुंगेर जिले का एक मरीज स्वस्थ होकर घर आज चला गया है. स्वस्थ हुए 10 मरीजों में 4 बच्चे भी शामिल हैं. आरएमआरआई में कोरोना की तीसरी सैंपल जांच में सभी 10 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आते ही उन्हें 14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन को लेकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. एंबुलेंस से इन सभी 10 मरीजों को उनके घर भेज दिया गया.
कोरोनावायरस से जिंदगी की जंग जीत लेने से खासे उत्साहित स्वस्थ हुए मरीजों ने इसे लेकर जहां एनएमसीएच के डॉक्टरों के प्रति विशेष आभार प्रकट किया है, वहीं आम लोगों से भी इस बीमारी का डटकर मुकाबला किए जाने की अपील की है. एक साथ 10 मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौटने पर अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने प्रसन्नता जताते हुए लोगों से इस बीमारी को लेकर विशेष एहतियात बरतने की अपील की है. बताया जाता है कि अस्पताल से अबतक कुल 73 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं वहीं अस्पताल में भर्ती दो कोरोना पॉजिटिव मरीज की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. हालांकि मौत के शिकार हुए दोनों मरीज पूर्व से गंभीर कैंसर से पीड़ित थे.
Comments are closed.