पलामू: आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर जान से मारने का प्रयास

City Post Live
पलामू: आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर जान से मारने का प्रयास
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: ज़िले के छतरपुर थाना के लरमी गांव की आदिवासी महिला रीता देवी ने गांव के ही चार भाइयों उपेन्द्र सिंह, संजय सिंह, दिलीप सिंह व राहुल सिंह के विरुद्ध जान से मारने की कोशिश, जमीन पर घसीटते हुए कपड़ा फाड़ कर निर्वस्त्र कर पीटते हुए हाथ तोड़ कर बुरी तरह घायल कर देने का आरोप लगाया है । पीड़िता ने थाना में अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं उक्त आरोपियों के विरुद्ध पलामू एसपी को भी आवेदन भेजी है। रीता ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा है कि उसके पति कर्नाटक में मजदूरी का काम करते है। गांव में वह बूढ़ी सास-श्वसुर, दो ननद व अपने दोनों बच्चों संग रहती है। परिवार का भ्रण- पोषण करने के लिए पिंडराही स्थित अपने ननिहाल आ कर फसल काटने आई थी, उसी दौरान उक्त आरोपियों के द्वारा गांव में अफवाह फैलाकर मुझ पर किसी युवक के साथ भाग जाने का लांछन लगाया गया ।
जिसकी सूचना पर मैं उनके घर जाकर इस बाबत पूछने गयी तो उन चारों भाइयों के द्वारा मुझे निर्वस्त्र कर जान से मारने का प्रयास किया गया। गांव के एक सज्जन व्यक्ति द्वारा मेरी जान बचाई गई। रीता ने यह भी बताया कि उन चार दबंग व्यक्तियों के द्वारा गांव लौटने पर जान से मारने की धमकी दी गई, जिसके बाद डर से वह अपनी बूढ़ी सास, ननद व बच्चों संग पिंडराही स्थित अपने ननिहाल में शरण ली हुई है। इस संबंध में थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा ने कहा कि रीता के आवेदन के आलोक में मुकदमा दर्ज कर अग्रतर करवाई के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

 

Share This Article