सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालु घाटी में शुक्रवार की रात लगभग 2:00 बजे पुलिस गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चतरा जिले में पदस्थापित चालक दिनेश कुमार की मौत हो गई। साथ ही दुर्घटना में लगभग आधा दर्जन सिपाहियों को चोटें आई हैं। इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी विद्या शंकर ने बताया कि शुक्रवार की रात तेलंगाना से रांची पहुंची ट्रेन में चतरा जिले के कुछ लोग शामिल थे। उन लोगों को पुलिस की सुरक्षा में चतरा ले जाने के लिए वहां की पुलिस रांची से रवाना हुई थी। रामगढ़ चुट्टुपालु घाटी में चालक का नियंत्रण गाड़ी पर से हट गया और गाड़ी पलट गई। पुलिस की यह गाड़ी तेलंगाना से आए लोगों की गाड़ियों का स्काॅर्ट कर रही थी। रामगढ़ पुलिस को जैसे ही इस दुर्घटना की सूचना मिली तत्काल फोरलेन पर स्थित कल्याणी होटल के पास ही राहत कार्य शुरू कर दिया गया। आनन-फानन में घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया।
जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ। चालक दिनेश कुमार को भी प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज आया जा रहा था। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में चतरा जिले पुलिस केंद्र में पदस्थापित एएसआई भोलानाथ राम, हवलदार जगदीश राम, पुलिस 361 सुजीत कुमार, पुलिस 905 हरिशंकर यादव, पुलिस 327 तिलेश्वर यादव आंशिक रूप से जख्मी को सदर अस्पताल लाए गए। इन लोगों ने बताया कि ड्राइवर दिनेश को शायद नींद आ गई थी। जिसकी वजह से उसका नियंत्रण गाड़ी पर नहीं रहा। कोरोना को लेकर लगातार हो रही ड्यूटी की वजह से शायद ऐसा हुआ होगा।
Comments are closed.