City Post Live
NEWS 24x7

क्वारंटाइन सेंटरों पर गुणवत्तापूर्ण सुविधायें सुनिश्चित करने का सीएम का निर्देश.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

क्वारंटाइन सेंटरों पर गुणवत्तापूर्ण सुविधायें सुनिश्चित करने का सीएम का निर्देश.

सिटी पोस्ट लाइव :लॉक डाउन में प्रवासी मजदूरों और छात्रों के वापस लौटने का रास्ता साफ़ हो जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने छात्रों-मजदूरों को वापस लाने की तैयारी में जी-जान से जुट गए हैं. बिहार सरकार अपने राज्य  की सीमा पर पहुंचने वाले मजदूरों-छात्रों को संभालने की तैयारी में जुट गई है. उनके लिए हर स्तर पर तैयारी चल रही है. इन तैयारियों को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को लगातार साढ़े पांच घंटे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर संक्रमण के बचाव कार्यों की समीक्षा की.

बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के बिहार आने की संभावाना को देखते हुए पंचायती स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर पर पूरी तैयारी रखने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं.उन्होंने इन सेंटरों पर गुणवत्तापूर्ण सुविधायें भी सुनिश्चित करने को कहा है. बिहार सरकार, ऐसे जो भी लोग बिहार की सीमा पर पहुंचेंगे, उन्हें बस सेवा मुहैया कराकर उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाएगी. सीएम ने प्रवासी मजदूरों का स्किल सर्वे कराने का भी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं, जिससे उनकी छमता का उपयोग हो सके और उनके स्किल के आधार पर उन्हें काम भी दिया जा सके.

सीएम नीतीश ने स्वास्थ्य विभाग को बिहार में कोरोना टेस्टिंग सेंटर की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिये हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को बड़ी संख्या में आने वाले प्रवासी मजदूरों को देखते हुए जिला स्तर पर भी कोरोना जांच की व्यवस्था करने को कहा है.गौरतलब है कि लाखों प्रवासी मजदूर बिहार लौटने वाले हैं.उनके स्वास्थ्य का परिक्षण करना, उन्हें कोरेनटाईन में रखकर उनके लिए ईलाज और उनके खाने की व्यवस्था करना एक बड़ी चुनौती है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.