City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में तीसरे कोरोना पॉजिटिव शख्स की हो गई है मौत, NMCH में तोड़ा दम.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार में तीसरे कोरोना पॉजिटिव शख्स की हो गई है मौत, NMCH में तोड़ा दम.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना (Patna) में एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई है. इसके साथ ही बिहार में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है.स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मरीज की मौत इलाज के दौरान पटना के एनएमसीएस अस्पताल में हुई है. मृतक का नाम राहुल हुसैन बताया जाता है जो कि मोतिहारी का रहने वाला था. वो बीते 26 अप्रैल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था और सैंपल जांच के दौरान उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

डॉक्टर के मुताबिक 64 साल का ये मरीज कैंसर से पीड़ित था जिसके बाद उसमें कोरोना भी पाया गया था. पटना के एनएमसीएच अस्पताल में हुई इस घटना के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. बिहार की बात करें तो बिहार में कोरौना महामारी से मरने वाले का ये तीसरा मामला है. मरीज की मौत की पुष्टि एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा ने भी की है.

दूसरी तरफ कोरोना के 16 नए केस भी सामने आए हैं. 16 नए केस में से 13 मधुबनी, दो कटिहार जबकि एक रोहतास से जुड़ा मामला है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 466 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना के नए केस मिलने का ये चौथा मामला सामने आया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.