सिटीपोस्टलाइव, बक्सर : बक्सर जिला के मुरार के थानाध्यक्ष राजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से एसपी ने निलंबित कर दिया गया है। उनके विरुद्ध एसपी की यह कार्रवाई कार्य मे लापरवाही को लेकर हुई है। जानकारी के मुताबिक उनके खिलाफ एसपी राकेश कुमार को शिकायत मिली थी कि वो काम को लेकर न केवल लापरवाह हैं बल्कि मामलों की जानकारी सीनियर अधिकारियों को भी नहीं देते हैं| ख़बरों के मुताबिक पिछले दिनों उनके इलाके में एक शिक्षिका से चेन छिनने की घटना हुई थी. पीड़ित महिला की शिकायत के बावजूद भी थानेदार ने मामला दर्ज नही किया था। थानेदार की इस मनमाने रवैये की शिकायत एसपी को मिली थी जिसके बाद एसपी ने निलंबन की कार्रवाई की।
बक्सर के एसपी राकेश कुमार ने सिटीपोस्टलाइव से बात करते हुए कहा कि- “कार्य मे लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं कि जाएगी और जो कोई भी इस तरह के मामलों में दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्यवायी की जाएगी”। गौरतलब है कि पिछले दिनों इसी तरह के मामले में आद्योगिक और सोनवर्षा थानाध्यक्ष के विरुद्ध भी एसपी ने निलंबन की कार्यवायी की थी। कार्य मे लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के विरुध्द लगातार हो रही कारवाई से एक तरफ जहाँ थानेदारों के बीच हडकंप मचा है .वहीं इस तरह की कार्रवाई से वैसे लोगो मे पुलिस के प्रति भरोसा जगा है.
यह भी पढ़ें – मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर तेजस्वी यादव ने दिया अनमोल तोहफा
Comments are closed.