बिहारी छात्रों-मजदूरों के लिए हो गया 2800 बसों का इंतजाम, ‘मांझी’ की पार्टी भी दे रही है 500 बसें
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के जो छात्र और मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हैं उनके बिहार आने का रास्ता पूरी तरह साफ नहीं हो पा रहा है। केन्द्र ने राज्यों को यह अनुमति जरूर दे दी है वे अपने लोगों को अपने राज्य ला सकते हैं लेकिन बिहार सरकार के सरेंडर के बाद यह सवाल बड़ा हो गया है कि आखिर बिहार से बाहर फंसे लाखों बिहारी प्रदेश कैसे लौटेंगे? हांलाकि बिहार में इसको लेकर सियासत भी ख्ूाब हो रही है। बिहार सरकार कह रही है।
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी कह चुके हैं कि बिहार सरकार के पास इतने संसाधन नहीं है कि वे दूसरे राज्यों में फंसे लाखों लोगों को ला सके दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियों बंसों का इंतजाम करने में लगी है। कल जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कोटा में 30 बसें खड़ी कर दी तो शाम होते-होते नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 2000 बसों के इंतजाम का एलान कर दिया।
आज बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने एलान किया है कि वो भी बिहारी छात्रों और मजदूरों की बिहार वापसी के लिए 500 बसों की व्यवस्था करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि-‘सरकार लिस्ट दे हम बिहारी छात्र, मजदूरों के लिए व्यवस्था करेंगे। अगर कोई गरीबों की मदद न कर पाए तो ऐसी राजनीति को लानत है।
Comments are closed.