बिहार सरकार ने दिया चिराग पासवान को जबाब- बाबूजी से कहिए उपलब्ध कराएं अनाज.
बिहार के खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा- केंद्र मुहैया कराए राशन ताकि बिना कार्डवालों को मिल सके .
बिहार सरकार ने दिया चिराग पासवान को जबाब- बाबूजी से कहिए उपलब्ध कराएं अनाज.
सिटी पोस्ट लाइव: लॉकडाउन (Lockdown) में फंसे सभी गरीब लोगों को राशन मुहैया कराना राज्य सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है.बिहार सरकार ने राशन कार्ड वालों को अनाज देने के साथ बिना कार्ड वालों को भी राशन देने का ऐलान किया है.बिहार के खाद्य व उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी (Madan Sahni) ने केंद्रीय खाद्य मंत्रालय को चिट्ठी लिख अनाज देने की मांग कर दी है. मदन सहनी ने केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) को चिट्ठी लिखकर 30 लाख परिवारों यानि 1.5 करोड़ लोगों के लिए राशन की मांग की है.
बिहार के खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन साहनी ने कहा कि इतने लोगो के लिए कम से कम 75 हजार मीट्रिक टन अनाज की जरूरत पड़ेगी. बिहार सरकार ने इसमे 30 हजार मीट्रिक टन गेंहू और 45 हजार मीट्रिक टन चावल देने की मांग की है.बिहार सरकार ने बिना राशन कार्ड वालो को अनाज देने की घोषणा भले ही कर दी हो पर खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन साहनी ने साफ किया है कि बिना कार्ड वाले 30 लाख परिवारों को राशन तभी मिल पाएगा जब केंद्र राशन मुहैया कराए. मदन साहनी ने कहा कि केम्द्रीय खाद उवभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान बिहार से ही हैं. वो जितनी जल्दी राशन मुहैया कराएंगे उतनी जल्दी हमलोग राशन बांट पाएंगे.
गौरतलब है कि रामविलास पासवान के सांसद पुत्र व लोक जन शक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि बिहार में 14.5 लाख परिवारों का नाम बिहार सरकार ने अबतक नही भेजा है जिसके कारण गरीबों को राशन मुहैया कराने में दिक्कत हो रही है. बिहार के खाद्य आपूर्ति मंत्री के केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को अब बिहार के खाद्य आपूर्ति मंत्री ने पात्र लिखकर चिराग पासवान के चिट्ठी का जबाब दे दिया है.
Comments are closed.