नीतीश कैबिनेट की मीटिंग खत्म, इन 8 एजेंडों पर लगी मुहर.
कैबिनेट के फैसले:लंबित कार्डधारियों को भी अब मिलेगें 1 हजार रुपये.
सिटी पोस्ट लाइव :नीतीश सरकार ने आज कई अहम् फैसले लिए हैं.आज कैबिनेट की बैठक में 8 अजेंदों पर मुहर लगी है. लॉकडाउ के बीच आज हुई कैबिनेट की बैठक ग्रामीण इलाके में 18.18 लाख परिवारों को 1 हजार रुपये देने का निर्णय लिया गया है.लंबित कार्डधारियों को भी अब 1 हजार रुपये की राशि सरकार देगी.शहरी क्षेत्रों में रहने वाले 3.24 लाख परिवार को भी 1 हज़ार रुपये देने फैसला किया गया है.
सरकार ने गाड़ियों के टैक्स भुगतान करने में भी बड़ी छूट दी गई है. अब सभी लोग अपने मालवाहक, पैसेंजर व्हक़ील आदि जैसे गाड़ियों का 30 जून 2020 तक टैक्स भर सकेंगे.गौरतलब है कि लॉक डाउन में पिछले डेढ़ महीने से बसें बंद हैं.उनका पूरा कारोबार ठप्प है.ऐसे में ट्रांसपोर्टर लगातार रियायत की मांग कर रहे थे.टैक्स में तो कोई छूट नहीं मिलेगा लेकिन अब जून महीने तक टैक्स भरने की इजाजत दे दी गई है.
Comments are closed.