City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के बाहर फंसे लोगों को घर लाने की मांग, तेजस्वी बैठेंगे दो घंटे के उपवास पर

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार के बाहर फंसे लोगों को घर लाने की मांग, तेजस्वी बैठेंगे दो घंटे के उपवास पर

सिटी पोस्ट लाइव : भारत देश भले ही अन्य देशों से बेहतर बनने की कोशिश कर रहा हो. खुद को हर क्षेत्र में अव्वल बनाने में लगा हो. लेकिन जब विरोध करने की बात आती है तो उनका स्टाइल थोडा हट के होता है. बता दें रालोसपा ने थोड़े दिनों पहले 2 घंटों का उपवास रखा था. उसके बाद अब यह ट्रेंड राजद भी अपनाने जा रही है. अब राजद ने भी प्रदेश के बाहर फंसे बिहारवासियों को घर लाने की मांग करते हुए, विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. उन्होंने भी सोशल डिस्टेंस के साथ दो घंटे का ही उपवास रखने का फैसला लिया है.

लॉकडाउन की वजह से बिहार के बाहर फंसे मजदूरों के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मांग की धार तेज कर दी है. राजद ने अब फैसला किया है कि वो 1 मई को 2 घंटे का पार्टी के नेता सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए उपवास करेंगे. तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और लिखा है कि ‘असंवेदनशील,निकम्मी और क्रूर बिहार सरकार की प्रशासनिक विफलता के कारण 25 लाख अप्रवासी बिहारीवासी बाहर फँसे है। 35 दिन बाद भी उन्हें वापस बुलाने की कोई समग्र योजना व वैकल्पिक उपाय नहीं है। इस गूँगी,अँधी और बहरी सरकार का मुँह,आँख और कान खोलने के लिए हम सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन करेंगे।’

जाहिर है बिहार के बाहर फंसे बिहार वासियों के लिए विपक्ष लगातार आवाज उठा रही है. वहीं राज्य सरकार इस बात का हवाला दे रही है कि लॉकडाउन के गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं. ऐसे में बाहर से लोगों को लाना मुश्किल है. वहीं बता दें कि बिहार में लगातार कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कई ऐसे नए जिले सामने आए हैं, जहां पिछले कई दिनों से एक भी मरीज नहीं था, वहां भी मरीज मिलने लगे हैं. रोहतास भी बिहार का वुहान बनता जा रहा है. जहां पिछले कुछ दिनों में 1 से 31 मरीजों की संख्या हो गई है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.