Saharsa में बंद का असर | SC/ST एक्ट के खिलाफ सवर्णों का फूटा गुस्सा | Ground Report

City Post Live - Desk

आज एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ खासकर के सवर्णों का गुस्सा सड़कों पर बहता दिखा। जहां आज देश के विभिन्य हिस्से से हिंसा की खबरें आ रही हैं वहीं सहरसा में ऐतिहासिक बन्दी रही। इस दौरान हमने एसडीओ शम्भूनाथ झा और सदर एसएचओ आर.के.सिंह से भी बातचीत की। उन्होंने खुद बन्दी को स्वीकारा और कहा कि उनकी जिम्मेवारी लॉ एंड ऑर्डर संभालने की है। वे अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। आंदोलन में कहीं ओबीसी के लोग नहीं दिखे। सिर्फ स्वर्णो ने हल्ला बोला था। सवर्ण युवकों का कहना था कि अभी तो यह आंदोलन का आगाज है। अगर सरकार एससी-एसटी एक्ट पर पुनः विचार नहीं करेगी और सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक संशोधन नहीं होगा,तो यह देश जलेगा। सरकार देश में विद्रोह देखना चाहती है।

Share This Article