City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं मजदूर, 66 फीसदी मजदूर हैं संक्रमित.

बिहार: फिर मिले 2884 कोरोना मरीज, 1 लाख 12 हजार 759 हुई संक्रमितों की संख्या.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में लॉकडाउन के दौरान और उसके बाद बिहार में 40 लाख से ज्यादा प्रवासी बिहार लौटे हैं.ये प्रवासी मजदुर ही कोरोना संक्रमण के सबसे बड़े सुपर स्प्रेडर बने हुए हैं.स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के कोरोना संक्रमितों का पेशे के अनुसार ब्योरा तैयार किया है.इस ब्यौरे के अनुसार बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में 66  प्रतिशत संक्रमित मरीज श्रमिक वर्ग से हैं. ज्यादातर ऐसे हैं जो दुसरे राज्यों से वापस्लौते हैं. मार्च के  अंतिम सप्ताह से कोरोना की जांच शुरू होने के बाद मई में सबसे अधिक मेहनतकश प्रवासी श्रमिक बिहार आये थे जिनमें कोरोना के लक्षण अधिक पाए गए थे.

बिहार में बुधवार को कोरोना (Corona) के 2884 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोविड 19 (Covid 19) से संक्रमितों की संख्या 112,759 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़े के अनुसार कुल सक्रिय केस की संख्या 27613 है जबकि 84578 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. वहीं मौत की संख्या 568 है. बुधवार को नये मिले 2884 नए मामलों में पटना में सबसे अधिक 422 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा पूर्वी चंपारण में 181, मुजफ्फरपुर में 173,  मधुबनी में 115,  सीतामढ़ी में 113,  रोहतास में 118,  सहरसा में 108,  बेगूसराय में 103 मरीज मिले हैं.

इसके अलावा अररिया में 74, अरवल में 40,  औरंगाबाद में 49,  बांका में 27,  भागलपुर में 70,  भोजपुर में 58,  बक्सर में 39,  दरभंगा में 55,  गया में 78,  गोपालगंज में 36,  जमुई में 22,  जहानाबाद में 54,  कैमूर में 23 और कटिहार में 86 नए मरीजों की पहचान हुई है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.