लालू से पहली बार जेल मिलने पहुंची पत्नी राबडी और बेटी मीसा

City Post Live

लालू से पहली बार जेल मिलने पहुंची पत्नी राबडी और बेटी मीसा

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से सोमवार को पहली बार उनकी पत्‍नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती रांची जेल मिलने पहुंची हैं। रांची में जेल में रहते हुए दो वर्ष में पहली बार अपने पति से मिलने पहुंची राबडी देवी दिल्‍ली से सीधे रांची के रिम्‍स आई हैं। रांची एयरपोर्ट से झारखंड राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष अभय कुमार सिंह ने राबड़ी देवी और मीसा भारती को रिम्‍स के पेइंग वार्ड पहुंचाया। यह पहली बार है जब राबड़ी देवी रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू यादव से मुलाकात की। लालू से राबड़ी की इस मुलाकात को सियासी गलियारे में झारखंड में महागठबंधन सरकार बनने से जोड़कर भी देखा जा रहा है। राबड़ी और मीसा रिम्स में मुलाकात की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पेइंग वार्ड के अंदर चली गई । उल्लेखनीय है कि लालू  से जेल मैनुअल के अनुसार उनसे शनिवार को तीन लोग ही मिल सकते हैं, लेकिन विशेष अनुमति पर उनसे परिवार के लोग अन्य दिन भी मिल सकते हैं।

Share This Article