कोरोना पॉजिटिव मरीज को ले जाने आई पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला.
कोरोना पॉजिटिव अस्पताल जाने को नहीं था तैयार, पुलिस ने की ताबड़तोड़ 13 राउंड फायरिंग.
सिटी पोस्ट लाइव: गावों के लोग प्रवासियों को अपने गावं में नहीं घुसने दे रहे हैं.संक्रमण को लेकर वो बहुत डरे सहमे हैं.लेकिन कुछ ऐसे गावं भी हैं, जहाँ के लोग कोरोना के खतरे से बिलकुल बेपरवाह हैं.सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया प्रखंड की सीमा से सटे नेपाल के रौतहट (गौर) जिले के ईशनाथ नगरपालिका वार्ड-7 गावं से एक ऐसा ही मामला सामने आया है.जोकहा गांव में शुक्रवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज को इलाज के लिए आईसोलेशन वार्ड में ले जाने के लिए आये पुलिस बल पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.
ग्रामीणों ने पुलिस का सहयोग करने की बजाय उनके ऊपर पथराव शुरू कर दिया.पथराव कर रहे उग्र ग्रामीणों पर काबू पाने के लिए पुलिस को 13 राउंड हवाई फायरिंग करनी पडी. उग्र ग्रामीणों ने पुलिस वैन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.पुलिस और पब्लिक के बीच करीब एक घंटे तक हुई झड़प के बाद उग्र ग्रामीणों पर काबू पाया जा सका है. पुलिस को लोगों को काबू में करने के लिए गोलियां चलानी पडी.फिर भी लोग जब नहीं माने तो उन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पडी.
Comments are closed.