हंगामेदार होगा सोमवार से शुरू हो रहा बिहार विधान सभा का शीतकालीन सत्र
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के काफी हंगामेदार होने की उम्मीद है. इस सत्र में सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी विपक्ष कर चूका है. वहीँ सत्ता पक्ष भी विपक्ष के सवालों का जबाब देने को तैयार है. विपक्ष इसबार कानून-व्यवस्था, प्रदेश में उजागर हुए हाल के घोटालों और लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई के साथ मिलकर सुशील मोदी और नीतीश कुमार के द्वारा साजिश रचे जाने के मामले को लेकर हंगामा करने की तैयारी में है. यह छोटा सत्र कहीं हंगामे की भेंट न चढ़ जाए, इसको लेकर विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी चिंतित हैं.
बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. पहले दिन शोक प्रस्ताव के साथ बैठक स्थगित होने की उम्मीद है. दूसरे दिन मंगलवार को दो विधेयक पेश किये जाएंगे. इस सत्र में दो विधेयक, गैर सरकारी संकल्प और द्वितीय अनुपूरक बजट के प्रस्तुत किये जाने की तैयारी है. बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी जीएसटी से जुड़े विधेयक को पेश करेंगे. वे राज्य के वित्त मंत्री भी हैं. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जीएसटी में कुछ शोधन किये हैं. इन संशोधनों को बिहार समेत तमाम राज्यों में लागू करने के लिए अध्यादेश जारी किए गए हैं.
जब विधेयक पारित हो जाएगा तो अध्यादेश स्वत: खत्म हो जाएगा. इसके साथ ही संशोधन को स्थायित्व भी मिल जाएगा. इसी तरह द्वितीय अनुपूरक बजट के लिए दो दिनों का समय रखा गया है. यानी बुधवार और गुरुवार को इस पर चर्चा होगी. वहीं इस छोटे शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन यानी शुक्रवार गैर-सरकारी संकल्प लिये जाएंगे. लेकिन इसबार विपक्ष ने सरकार की घेराबंदी की पूरी तैयारी की है.