सिटी पोस्ट लाइव : अनलॉक- 3 को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने बुधवार को यह गाईडलाइन जारी किया है. अनलॉक-3 में इस बार कंटेनमेंट जोन के बाहर कुछ और गतिविधियों को शुरू करने के लिए कदम उठाए गए हैं.गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक सभी कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त 2020 तक सख्त लॉकडाउन रहेगा. रात्रि कर्फ्यू की पाबंदी हटा दी गई है.5 अगस्त 2020 से सभी योग संस्थानों और जिम खोलने की अनुमति दे दी गई है. इन सभी जगहों पर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करना अनिवार्य होगा.
गौरतलब है कि अभी अभी ये गाईडलाइन जारी हुआ है.जैसे जैसे जानकारी आयेगी, हम पके लिए लेकर आयेगें.फर्स्ट हैण्ड जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अब 5 अगस्त से जिम खुलेगें.रात में कर्फ्यू नहीं रहेगा.मतलाब अब रात में लोग कहीं भी आ जा सकते हैं.कंटेनमेंट जोन्स में 31 अगस्त 2020 तक लॉकडाउन (lockdown continues in containment zones) की पाबंदियों में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी. सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक या मनोरंजन से जुड़े आयोजनों पर रोक जारी रहेगी, जिनमें भीड़ जुटती है.
स्वतंत्रतता दिवस समारोह को सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे हेल्थ प्रोटोकॉल्स (जैसे मास्क पहनना) के साथ इजाजत दी गई है. कंटेनमेंट जोन्स में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा. इन जोन्स में सिर्फ जरूरी गतिविधियों को इजाजत रहेगी. गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के हिसाब से कंटेनमेंट जोन्स का फैसला डिस्ट्रिक्ट अथॉरिटीज करेंगी.