दो छात्रों की डूबने से मौत,नहाने के दौरान ले रहे थे सेल्फी

City Post Live

दो छात्रों की डूबने से मौत,नहाने के दौरान ले रहे थे सेल्फी

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के गुंजा गांव स्थित बंद बेलधधमिया खदान के तालाब में आज रविवार को दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। दोनों शवों को निकालने के लिए ग्रामीण और एनडीआरएफ की टीम संयुक्त रूप से प्रयाररत हैं। मृतकों में कोकर निवासी प्रत्युष देव और रातू निवासी राहुल कुमार शामिल हैं। दोनों सुरेंद्रनाथ स्कूल के छात्र बताए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार तीन युवक प्रत्यूष देव, राहुल कुमार और आर्यन कुमार बंद खदान के तालाब में नहाने गए थे। सभी सुरेंद्रनाथ स्कूल के छात्र बताए जा रहे हैं। बहुत अधिक गहरा पानी होने के कारण इस तालाब को लोग ब्लू झील के नाम से जानते हैं। ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि एनडीआरएफ टीम की मदद से दोनों शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान तालाब में तीनों सेल्फी लेने लगे। इस क्रम में वे फिसल कर गिर गये और तालाब में समा गये। इससे दो की मौत हो गई, लेकिन आर्यन किसी तरह बच निकलने में कामयाब रहा।

Share This Article