सिटी पोस्ट लाइव:बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो बच्ची की मौत, NDRF की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद निकाला शव समस्तीपुर में बाजार के पेठिया गाछी राज घाट पर दो नाबालिक बच्ची के नदी में कल शाम स्नान करने के दौरान डूब जाने से हुई मौतहो गयी थी. इस दौरान इस बच्ची की शव को तो बरामद कर लिया गया था. लेकिन एक बच्ची के शव को आज NDRF के टीम ने नदी में 6 घंटे के बड़ी मसक्त के बाद शव को निकाल लिया. इस दौरान मौके पर नगर थाना प्रभारी भी अपने टीम के साथ मौजूद थे.
गौरतलब है कि सोमवार दोपहर नंदनी कुमारी और चांदनी कुमारी पेठिया गाछी राज घाट पर नहाने गई थीं. दोनों बच्ची घाट पर खड़े नाव पर खेल रही थीं. तभी दोनों का पैर फिसल गया और दोनों नदी में गिर गयी. नदी में पानी का बहाव इतना ज्यादा था कि दोनों पानी में बह कर डूब गईं. हालांकि स्थानीय लोग बचाव के लिए आये, लेकिन जब तक लोग कुछ कर पाते दोनों दूर बह गई थीं. ग्रामीणों ने खोजबीन कर नंदनी को निकाला लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. वहीँ दूसरी बच्ची की लाश नहीं मिल पाई थी. वहीँ इसकी सूचना मिलते ही हजारो की संख्या में लोग मौके पर जुट गये. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए सादर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया.
समस्तीपुर से नवीन कुमार की रेर्पोर्ट
यह भी पढ़ें – अपनी सालगिरह पर इंडिगो दे रहा है बम्पर डिस्काउंट,सिर्फ 1212 रुपये में मिलेंगी टिकेट