सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है.अब राजधानी पटना के अलावे सभी जिलों के अंदर प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज होगा.स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों के डीएम को पत्र जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत की तरफ से जारी इस पत्र में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि सभी डीएम अपने जिलों में निजी अस्पतालों के अंदर कोरोना का इलाज शुरू कराएं.
स्वस्थ विभाग ने निजी अस्पतालों में कोरोना का इलाज कराए जाने के साथ-साथ निजी मेडिकल कॉलेजों में भी कोविड-19 के मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था करने और इलाज शुरू कराने को कहा है.मरीजों के इलाज के लिए ली जाने वाली शुल्क की अधिकतम सीमा तय करने का अधिकार भी जिलाधिकारियों को दिया गया है.
गौरतलब है कि पटना के डीएम ने 30 निजी अस्पतालों में कोरोना ईलाज शुरू किये जाने का निर्देश दिया है.अब सभी जिलों के डीएम को इसी तरह से कोरोना के ईलाज में निजी अस्पतालों की मदद लेने के लिए कहा गया है.गौरतलब है कि पहले जिन निजी अस्पतालों में एक भी कोरोना मरीज सामने आते थे उन्हें बंद करवा दिया जाता था.लेकिन अब सरकार को उन्ही निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है.