सुविधा ऐप के माध्यम से परमिशन, नॉमिनेशन और काउंटिंग की प्रक्रिया से संबंधित दिया गया प्रशिक्षण
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: लोकसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय के झारनेट सभागार में सुविधा ऐप के माध्यम से ऑनलाइन परमिशन , नॉमिनेशन और काउंटिंग की प्रक्रिया को लेकर शनिवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रशिक्षु आईएएस ताराचंद ने ऑनलाइन परमिशन, नॉमिनेशन और काउंटिंग की प्रक्रिया का पालन करते हुए, इसके बारे में जागरूक करने की बात कही। सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रणवीर सिंह ने सुविधा ऐप के संबंध में प्रशिक्षण देते हुए सभी को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 में परमिशन, नॉमिनेशन और काउंटिंग की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के लिए ऑनलाइन सुविधा ऐप लॉन्च किया गया है। इसका उपयोग प्रत्याशी मुख्य रूप से हेलीकॉप्टर उतारने, चुनावी सभा करने लॉडिस्पीकर, पार्टी कार्यालय खोलने आदि किसी तरह के परमीशन के लिए सुविधा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एआरओ स्तर पर इनके परमिशन को सुविधा पोर्टल द्वारा ही ऑनलाइन अनुमोदन करने का भी प्रावधान किया गया है। इसी तरह से प्रत्याशियों का नॉमिनेशन और एफिडेविट को भी ऑनलाइन करने का प्रावधान है। साथ ही एआरओ एवं आरओ स्तर पर काउंटिंग का राउंड वाइज रुझान (आंकड़े) प्रविष्ट करने का भी प्रावधान किया गया है। उक्त तीनों कार्य सुविधा ऐप के माध्यम से ऑनलाइन होने से लोगों को लाभ होगा। वहीं पदाधिकारियों को भी सुविधा होगी। तीनों कार्य को संपादित करने और परमीशन की स्वीकृति देने के लिए पुलिस, अग्निशमन, पीडब्ल्यूडी, राजस्व आदि अलग-अलग अन्य विभागों के नोडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लांच किए गये सी-विजिल ऐप के बारे में भी जानकारी दी गई। बताया गया कि सी विजिल ऐप के माध्यम से आम नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रशिक्षु आईएएस ताराचंद, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रणवीर सिंह सहित एसडीओ, डीएसओ, डीएसपी के अलावा एआरओ पीडब्ल्यूडी और राजस्व विभाग के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे।