सिटी पोस्ट लाइव : पुलिस सेवा में जाने के इच्छुक लोगों के लिए बिहार सरकार एकबार फिर से एक सुनहरा मौका देने जा रही है. बिहार पुलिस में 1998 दारोगा और 215 सार्जेंट की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया रविवार से शुरू हो रही है.बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. पुलिस सब इंस्पेक्टर एवं परिचारी के पदों पर 24 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे.
पुलिस सब इंस्पेक्टर के 1998 और परिचारी के 215 पदों पर नियुक्ति की जानी है. पहले प्रांरभिक लिखित परीक्षा ली जायेगी. इसमें सफल होने वाले आवेदको को मुख्य परीक्षा देना होगा. मुख्य परीक्षा में सफल हुए आवेदकों को शारीरिक जांच परीक्षा से गुजरना होगा. इसमें सफल होने के बाद ही नियुक्ति का अवसर मिल पायेगा. खास यह कि आयोग ने महिला आवेदकों के लिए विशेष हिदायत दी है.मुख्य परीक्षा में सफल हुए आवेदकों को शारीरिक जांच परीक्षा से गुजरना होगा. इसमें सफल होने के बाद ही नियुक्ति का अवसर मिल पायेगा. खास यह कि आयोग ने महिला आवेदकों के लिए विशेष हिदायत दी है.
गौरतलब है कि पहले भी सैकड़ों दारोगा की बहाली हो चुकी है.दरोगा की परीक्षा में सफल सैकड़ों अभ्यर्थियों को अबतक नियुक्ति पत्र नहीं मिली है.जो लोग सुप्रीम कोर्ट गए उनकी नियुक्ति तो हो गई लेकिन जो लोग सुप्रीम कोर्ट नहीं गए उनकी नियुक्ति आजतक नहीं हो पाई है.ऐसे 300 से ज्यादा अभ्यर्थी हैं जो दारोगा कीलिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा पास कर वर्षों से नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे हैं.