सिटी पोस्ट लाइव : राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरी पंचायत चुनाव के लिए कुल 129 चुनाव चिह्न की सूची जारी कर दिया है. मुर्गा, मछली, पतंग से लेकर बैगन, ब्रश और मोबाइल जैसे सिंबल शामिल हैं. आयोग ने मुखिया पद के लिए सर्वाधिक 36 चुनाव चिह्न आवंटित किये हैं.पंचायत चुनाव में मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, ग्राम कचहरी पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला पर्षद सदस्यों के ढाई लाख लाख से अधिक पदों पर अप्रैल-मई में चुनाव होना है.
2021 में नयी सूची के तहत चुनाव कराया जायेगा. आयोग ने ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 20, ग्राम कचहरी पंच के लिए 10 , सरपंच के लिए 21, मुखिया के लिए 36, पंचायत समिति सदस्य के लिए 10 और जिला पर्षद सदस्य पद के 20 के अलावा 12 सुरक्षित चुनाव चिह्न आवंटित किये गये हैं.जिला निर्वाचन अधिकारियों को तय चुनाव चिह्न से ज्यादा संख्या में नामांकन की स्थिति में सुरक्षित चिह्न आवंटित किये जाने का निर्देश दिया है.
ग्राम पंचायत सदस्य के लिए गेहूं की बाली, पीपल का पत्ता, घड़ा, चश्मा, कुल्हाड़ी, टेबुल फैन, तितली, दिवाल घड़ी, आम, स्कूटर, रोड रोलर, बकरी, हाथ ठेला, बत्तख, चम्मच, कार, नाव, वीणा, घोड़ा और तबला का चुनाव चिन्ह तो ग्राम कचहरी पंच के लिए गुडिय़ा, चापाकल, कुर्सी, टार्च, ट्रैक्टर, सीढ़ी, तराजू, डमरू, कबूतर और बल्ला और मुखिया पद के लिए मोतियों की माला, ढोलक, कलम और दावात, टेंपू, पुल, बैगन, ब्रश, चिमनी, कैमरा, मोमबत्तियां, काठगाड़ी, ब्लैक बोर्ड, गाजर, बाल्टी, मोर, हंसिया, जग, केतली, कुंआ, सेव, डीजल पंप, टॉफी, छड़ी, मोबाइल, सीटी, चूड़ियां, टोकरी, जंजीर, टेलीविजन, ऊंट, किताब, तोता, वायुयान, उगता हुआ सूरज, खजूर का पेड़ और पपीता चुनाव चिन्ह होगा.
ग्राम कचहरी सरपंच के लिए स्टोव, मोटरसाइकिल, नल, बल्व, चौका-बेलन, जोड़ा बैल, स्टूल, बगुला, लट्टू, हल, टमटम, बांसुरी, टाईपराइटर, माचिस, छाता, भोजन की थाली, खल-मूसल, पानी का जहाज, ट्रक, चरखा और खुरपी,पंचायत समिति सदस्य के लिए नारियल, चारपाई, कप और प्लेट, कंघा, वरगद का पेड़, डोली, फ्राॅक, कुदाल, गैस सिलिंडर और जीप और जिला पर्षद सदस्य के लिए पतंग, लेडी पर्स, लेटर बॉक्स, ताला और चाबी, मक्का, प्रेशर कुकर, रेल का इंजन, आरी, अंगुर का गुच्छा, सिलाई मशीन, स्लेट, मछली, वैन, मेज, टेबुल लैंप, गैस का चूल्हा, कांच का गिलास, हारमोनियम और टोप, जलता हुआ दीया तय किया गया है.
तय चुनाव चिह्न से ज्यादा संख्या में नामांकन की स्थिति में सुरक्षित चिह्न आवंटित किये जायेगें.सुरक्षित चुनाव चिह्न होगें कोट, जोड़ा हिरण, अलमीरा, अंगूठी, शंख, ब्रीफकेस, मुर्गा, लिफाफा, हैंगर, तुरही, कछुआ और गुब्बारा.