अधिकारियों ने विभिन्न पूजा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी रांची में महा पंचमी को अधिकतर पूजा पंडालों के पट खोल दिए गए। इसे देखते हुए डीसी राय महिमापत रे, एसएसपी अनीश गुप्ता और एसडीओ गरिमा सिंह सहित एडीएम लॉ इन ऑर्डर व अन्य अधिकारियों ने रविवार को विभिन्न पूजा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
पंडाल के आसपास की समस्याओं की जानकारी ली
इस दौरान उन्होंने स्टेशन रोड स्थित दुर्गा पूजा पंडाल, बकरी बाजार स्थित पूजा पंडाल, राजस्थान मित्र मंडल, आरआर स्पोर्टिंग क्लब, शक्ति स्रोत संघ सहित अन्य पूजा पंडाल में जाकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अग्निशमन यंत्र लगाने सहित पंडाल के आसपास की समस्याओं की जानकारी ली।
सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे
इस दौरान वाहन का प्रवेश रोकने के लिए चिन्हित किए गए ड्रॉप गेट और पार्किंग स्थल का भी जायजा लिया। पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सीसीटीवी कैमरा के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। एसपी ने कहा कि सभी पूजा पंडालों के पास सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा महिला पुलिसकर्मी भी रहेगी, जो पॉकेट मारी और चैन स्नैचिंग जैसी घटना पर रोक लगाएगी।