एनडीआरएफ के हवाले विसर्जन का मुख्य तालाब, प्रशासन की पैनी नजर
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : दुर्गा पूजा के विसर्जन के समय कोई घटना ना घटे इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने राजधानी के मुख्य विसर्जन तालाबों में एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया है। राजधानी के बड़ा तालाब और धुर्वा डैम में एक-एक टीम को तैनात किया है। दुर्गा पूजा का उल्लास कहीं से कम ना हो और कोई घटना ना घटे इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने विसर्जन के दौरान भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं। इसके तहत शनिवार को मुख्य विसर्जन स्थल तालाब बड़ा तालाब और धुर्वा डैम में एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। साथ ही सभी पूजा पंडाल के विसर्जन स्थल पर पुलिस की तैनाती की गयी है। बड़ा तालाब में टीम इंचार्ज सरोज कुमार के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम चौकसी बरतते हुए विसर्जन करने वाले श्रद्धालुओं पर पैनी नजर रख रही है। मौके पर तैनात एनडीआरएफ के एसआई ने बताया कि विसर्जन के दौरान कोई घटना नहीं घटे इसके लिए एक टीम बड़ा तालाब में जबकि एक टीम धुर्वा डैम में तैनात की गई है। टीम विसर्जन के दौरान निगरानी रखेगी। मौके पर एसएसपी अनीश गुप्ता, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह, सिटी एसपी अमन कुमार और युवा दस्ता रांची के राजीव रंजन मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।