सिटी पोस्ट लाइव : अगर कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच आप शादी व्याह कर रहे हैं या करवा रहे हैं तो सावधान हो जाइये.50 से ज्यादा लोग समारोह में सामिल हुए तो दुल्हे और उसके पिता की गिरफ्तारी हो सकती है. पंजाब के जालंधन में शादी की पार्टी में ज्यादा लोगों के जुटने पर दूल्हे को ही गिरफ्तार किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस का आरोप है कि रिसेप्शन पार्टी में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है. इस आयोजन में 100 लोगों से ज्यादा की भीड़ जुट गई थी, जिसके चलते पुलिस ने एक्शन लिया है.
जालंधर के एक मंदिर में आयोजित रिसेप्शन पार्टी में पुलिस ने 100 लोगों से ज्यादा की भीड़ पाए जाने पर दूल्हे और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया. दूल्हे और उसके पिता को पुलिस ने रिसेप्शन पार्टी से ही हिरासत में लिया, जबकि पुलिस को देखते ही कई मेहमान भाग खड़े हुए.जालंधन के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि रिसेप्शन पार्टी में कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने पर गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने कहा कि रिसेप्शन पार्टी के लिए प्रशासन से कोई परमिशन नहीं ली गई थी. पंजाब सरकार के आदेशों के मुताबिक किसी भी शादी समारोह में 20 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की इजाजत नहीं है.
दूल्हे और उसके पिता के खिलाफ आदेश का उल्लंघन करने पर एफआईआर भी दर्ज की गई है. दोनों पर आईपीसी की धारा 188 के तहत केस फाइल किया गया है. हालांकि दूल्हे ने पुलिस से पूछताछ में कहा कि उसे भी पता नहीं है कि रिसेप्शन पार्टी में इतने ज्यादा लोग कहां से आए.गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से कई राज्यों में कई तरह की पाबंदियां हैं.बिहार में भी शादी व्याह में 50 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की इजाजत नहीं है., सिनेमा हॉल, जिम, स्पा, कोचिंग सेंटर और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आदि को भी बंद कर दिया गया है. शादी से लेकर अंतिम संस्कार तक में 50 से ज्यादा लोगों को जुटने की अनुमति नहीं है.
Comments are closed.