ओबैसी के पांचों विधायक पहुंचे CM HOUSE, अटकलों का बाज़ार गर्म .

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :AIMIM के पांचों विधायकों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुलाक़ात के बाद बिहार में सियासी हलचल बढ़ गई है. AIMIM के पांचों विधायकों ने गुरुवार को  नीतीश कुमार से सीएम आवास में ये मुलाकात की है. विधायक दल के नेता और प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान के नेतृत्व में  मुलाकात हुई है. इस मुलाक़ात के दौरान संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे.

अमौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक  एआईएमआईएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तारुल इमान, कोचाधामन विधानसभा से मुहम्मद इजहर आसफी, जोकीहाट से शहनवाज आलम, बैसी से सैय्यद रुकनुद्दीन और बहादुरगंज से अजहर नायेमी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है. गौरतलब है कि बसपा के विधायक रहे जमा खान ने JDU की सदस्यता ले ली है.एलजेपी  के एकमात्र विधायक भी लगातार नीतीश कुमार के संपर्क में हैं.

नीतीश कुमार से मुलाक़ात के बाद अखतरुल ईमान ने कहा कि ये मुलाकात सीमांचल के इलाकों में हो रहे कटाव को लेकर थी. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य रूका है. उस मुद्दे को लेकर उन्होंने मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम  नीतीश कुमार की पार्टी को तबतक समर्थन नहीं दे सकती जबतक जेडीयू  बीजेपी के साथ है. अगर जेडीयू बीजेपी का साथ छोड़ती है, तो जेडीयू को समर्थन करने पर विचार करेंगे.

बिहार में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में एआईएमआईएम ने उपेंद्र कुशवाहा की लोक समता पार्टी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी. ओवैसी की पार्टी मज़लिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन बिहार में 20 सीटों में चुनाव लड़कर 5 सीटों पर कब्ज़ा की थी.जाहिर है एआईएमआईएम के विधायक नीतीश कुमार के करीब आ रहे हैं लेकिन अभी वो बीएसपी विधायक की तरह जेडीयू में शामिल नहीं होनेवाले.

Share This Article