फिल्म “मुल्क” का ट्रेलर हुआ रिलीज़,ऋषि कपूर के साथ नजर आएँगी तापसी पन्नू

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू जल्द ही अपनी अगली फिल्म “मुल्क” से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली हैं| तापसी पिछले कुछ दिनों से साउथ की फिल्मो में बिजी होने के कारण बॉलीवुड में नज़र नहीं आ रहीं थी लेकिन अब अपने अगले फिल्म “मुल्क” से एक बार फिर धमाका करने को तैयार हैं.  तापसी पन्नू इस फिल्म में एक्टर ऋषि कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएँगी. तापसी ने इस फिल्म के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए लिखा कि ‘एक बार फिर अदालत होगी, कटघरा होगा, एक परिवार होगा, एक मानसिकता होगी और एक विरोध होगा. शायद यह इस वक्त का सबसे अहम मुद्दा है. ‘मुल्का’ और हां रमजान मुबारक’. इसके साथ तापसी ने फिल्म में अपने किरदार का नाम भी बताया है.

गौरतलब है कि तापसी इससे पहले भी कई बार इस तरह के किरदार निभा चुकी हैं. फिल्म पिंक में उन्होंने ऐसी महिला का किरदार निभाया था जो अपनी लड़ाई खुद लड़ती है. हालांकि, उस फिल्म में वह कटघरे में थी जबकि इस फिल्म में  वह फिल्म में वकील की भूमिका में नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें- इस साल IPL का सिकंदर कौन बनेगा, पहली भिड़ंत के लिए CSK और SRH तैयार

Share This Article