अतिक्रमणकारियों ने दी थाना प्रभारी को देख लेने की धमकी, प्रशासन ने रौंदा
सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: बोकारो के सिटी थाना अंतर्गत उकरीद मोड़ पर गुरुवार को बोकारो स्टील की जमीन पर जबरन अतिक्रमण कर वेल्डिंग की दुकान खोले जाने के क्रम में अतिक्रमणकारियों और पुलिस के बीच ठन गयी। बाद में प्रशासन के पूरे महकमे ने वरीय अधिकारियों के साथ वहां सदल-बल धावा बोल दिया और उनके अतिक्रमण के साथ-साथ उनकी हठधर्मिता को भी रौंदकर रख दिया। बताया जाता है कि उकरीद मोड़ पर बीएसएल की जमीन पर दुकान खड़ी करने की जानकारी मिलने पर वहां बोकारो स्टील के अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। सूचना मिलने पर सिटी थाना प्रभारी चंद्रमोहन हांसदा वहां गए और उन्होंने वहां से अतिक्रमण हटाने की बात कही। इतने में कुछ युवकों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने कहा- हमलोग यहां के लोकल है, कुछ भी करेंगे। युवकों को थाना प्रभारी को देख लेने तक की धमकी दे डाली। स्थिति तनावपूर्ण हो गयी और इससे पहले कि वे थाना प्रभारी के साथ कुछ कर गुजरते हांसदा ने सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन व अन्य वरीय अधिकारियों को फोन पर इसकी सूचना दी। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल उकरीद मोड़ पर भेजा गया। पुलिस फोर्स को आते देख युवक वहां से भागे। देखते ही देखते पूरा उकरीद मोड़ पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। धड़ाधड़ चास के अनुमंडल पदाधिकारी सतीश चन्द्रा, सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन भी मौके पर भारी संख्या में दल-बल के साथ वहां पहुंच गये। उन्होंने जेसीबी लगवाकर अतिक्रमण को हटा दिया। पुलिस बल के जवानों ने अतिक्रमणकारियों तथा पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को दूर तक खदेड़ दिया और लोग भाग निकले। एसडीओ ने कहा कि उकरीद मोड़ पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। फिर से अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहे थे तथा पुलिस के साथ काफी बदतमीजी से पेश आया गया। प्रशासन ने अतिक्रमण को ध्वस्त करवा दिया। सिटी डीएसपी ने कहा कि अधिकारियों ने कहा कि अभद्र व्यवहार करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बावत मामला दर्ज किया जा रहा है।