543 लोकसभा सीटों ने पर 2014 में हुए चुनावों ने बीजेपी ने 282 सीटें जीती थी. लेकिन ताजा आंकड़ों के मुताबिक जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उसे हिसाब से बीजेपी 2018 में 318 सीटें जीत सकती है. सर्वे के मुताबिक अगामी आम चुनाव में बीजेपी को 36 सीटों का फायदा होता दिख रहा है.
सिटीपोस्टलाईव:नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार कल यानी शनिवार को (26 मई) को अपने चार साल पूरा कर रही है.ऐसे सबके जेहन में ही यहीं सवाल है कि क्या मोदी सरकार फिर सत्ता में वापस आयेगी. कार्यकाल में रहते हुए पिछले चार सालों में उनकी लोकप्रियता में क्या कोई कमी आई है ? भारत के लोगों की नजर में उनकी सरकार ने कैसे काम किया है ? इसी पर टीवी चैलन टाइम्स नाऊ ने एक सर्वे जारी किया है. सरकार के चार सालों के लेकर जनता से आठ सवाल पूछे हैं.और जानने की कोशिश की है कि मोदी सरकार के प्रति देश का क्या मूड है ?
सर्वे के मुताबिक, 543 लोकसभा सीटों ने पर 2014 में हुए चुनावों ने बीजेपी ने 282 सीटें जीती थी. लेकिन ताजा आंकड़ों के मुताबिक जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उसे हिसाब से बीजेपी 2018 में 318 सीटें जीत सकती है. सर्वे के मुताबिक अगामी आम चुनाव में बीजेपी को 36 सीटों का फायदा होता दिख रहा है.सर्वे में पूछा गया कि 2019 में देश किसे पीएम के तौर पर देखना चाहता है? इसमें 53 फीसदी लोंगों की पहली पीएम मोदी थे.। जबकि 23 प्रतिशत लोगों ने राहुल गांधी को , 7 प्रतिशत लोगों ने ममता बनर्जी को, 6 फीसदी लोगों ने अखिलेश यादव को, 5 प्रतिशत लोगों ने मायावती को, एक प्रतिशत लोगों ने अरविंद केजरीवाल को देश के पीएम के तौर पर देखते हैं.
सर्वे में तीसरा सवाल पूछा गया कि क्या आप सोचते हैं कि एनडीए दूसरे कार्यकाल के लिए वापसी करेगी? इसके जवाब में 55 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया जबकि 45 फीसदी लोगों ने ना में जवाब दिया.चौथे सवाल में पूछा गया कि पिछले चार वर्षों में आप अंतर विश्वास संबंधों को कैसे आंकते हैं ? इसके जवाब में 30 प्रतिशत लोगों का कहना है कि उनकी विश्वास बढ़ा है. वहीं 32 फीसदी ने बताया कि उनका सरकार पर विश्वास स्थिर हैं. वहीं 23 प्रतिशत का सरकार में विश्वास कम हुआ है. जबकि 15 प्रतिशत लोगों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
पांचवें सवाल में पूछा गया कि आप मोदी सरकार में अपनी नौकरी और आय़ सुरक्षा को लेकर कैसा महसूस करते हैं ? 31 फीसदी लोगों ने कहा कि जैसा माहौल पांच साल पहले था वैसा ही अभी है, वहीं 37 प्रतिशत लोगों का मानना था कि एनडीए सरकार में सुधार हुआ है, जबकि 32 फीसदी लोगों ने कहा कि वह पहले की अपेक्षा खराब हो गया है.सर्वे के छठे सवाल में पूछा गया कि पिछले चार वर्षों से आपके जीवन स्तर पर कैसा असर पड़ा है ? तो 19 प्रतिशत लोगों ने कहा कि सुधार हुआ है, 18 प्रतिशत लोगों ने माना कि थोड़ा बहुत सुधार हुआ है. जबकि 23 प्रतिशत लोगों ने जैसा पहले था वैसा अभी है, वहीं 14 प्रतिशत ने बताया कि जीवन स्तर में गिरावट आई है और 11 प्रतिशत ने कहा जीवन स्तर बहुत नीचे गिर गया, 5 प्रतिशत ने कोई जवाब नहीं दिया.
सातवें सवाल में पूछा गया कि आप मोदी सरकार के पिछले चार सालों का कैसे अंकलन करते हैं ? तो 23 फीसदी लोगों ने अपना जवाब एक्सीलेंट में दिया, 26 प्रतिशत ने अच्छा बताया, 27 प्रतिशत लोगो ने औसत बताया, जबकि 24 फीसदी ने खराब बताया. इस सर्वे को टाइम्स नाऊ ने 9 मई से लेकर 22 मई के बीच किया था इसमें 13 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था.